कोरोना: पिछले 24 घंटे में 549 नए मामले, अब तक 166 की मौत, संक्रमितों की संख्या 5734 हुई

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 549 नए मामले सामने आए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब तक 5734 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।  गौरतलब हो कि बुधवार को कोरोना वायरस के 773 नए मामले सामने आए थे और 32 लोगों की मौत हुई थी। इस प्रकार आज देश में संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। साथ ही मरने वाले लोगों की संख्या भी घटी है। 

सचिव ने बताया कि इस वायरस से अभी तक 166 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 17 लोगों की मौत कल से लेकर अभी तक के बीच हुई है। वही इस वायरस से 473 लोग ठीक हुए है और उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।